Rashtravad: भारत में मुसलमान असुरक्षित..तो सुरक्षित कहां ?

Rashtravad: देश में पिछले काफी समय से एक नैरेटिव सेट किया जा रहा है कि हिंदुस्तान में मुसलमान सुरक्षित नहीं है - एक तरफ मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं ...आज देश के मुसलमान मोदी के साथ खड़े हैं तो क्या विपक्षी दलों को वोट बैंक खिसकने का डर सता रहा है - इसीलिए देश में मुसलमानों को डराने का काम हो ही रहा है विदेश में जाकर भी मुसलमानों को लेकर बयानबाजी की जा रही है और नैरेटिव फैलाया जा रहा है कि भारत में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है --------- सवाल है अगर मुसलमान भारत में सुरक्षित नहीं तो फिर कहां है ???? इसी पर आज के राष्ट्रवाद की जोरदार बहस राकेश पाण्डेय के साथ..