Rashtravad : सच से डर लग रहा...हिंदू-मुस्लिम कौन कर रहा?

Rashtravad | देशभर में चल रहे धर्मांतरण और Love Jihad के मामले ने एक दहशत का माहौल बना दिया है। जहां अबतक पूरी दुनिया Shraddha Murder Case से अभी उभर भी नहीं पाई थी, वहीं Mumbai में हुई टुकड़े-टुकड़े वारदात ने लोगों के घाव एक बार फिर से ताजा कर दिया है।बता दें कि Thane में Live-in Partner ने महिला की हत्या कर उसके शव के 100 टुकड़े कर दिए, जिसका लिंक लव जिहाद से माना जा रहा है।इसी बीच 'Ajmer 92' ने भी राजनीतिक गलियारों में घमासान छेड़ दिया है। इस पर सवाल यह उठता है कि आखिर ये हिंदू-मुस्लिम कौन कर रहा है?

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited