Rashtravad | अमेरिका के राजकीय दौरे के बाद PM Modi, मिस्र (Egypt) पहुंचे हैं। इस दौरान PM Modi ने हजारों साल पुरानी अल हाकिम मस्जिद (Al-Hakim Mosque) का दौरा भी किया। बता दें की Egypt के अल हकीम मस्जिद में PM मोदी ने दाउदी बोहरा समाज (Dawoodi Bohra Community) के लोगों से मुलाकात की। वहां पर इस समाज के लोगों ने पीएम को इस मस्जिद के बारे में जानकारी दी। वहीं दूसरी तरफ Maharashtra के Buldhana में Asaduddin Owaisi ने रैली को सम्बोधित किया जहां औरंगजेब के नारे लगाए गए अब सवाल ये उठता है की मोदी कट्टरता मिटा रहे तो औरंगजेब को हीरो कौन बना रहा?