Rashtravad: एक देश, एक देश कानून तो तरक्की रुक जाएगी ?

Rashtravad: हाल ही में PM Modi ने समान नागरिक संहिता (UCC) की वकालत की और कथित तौर पर इसके खिलाफ अल्पसंख्यक समुदायों को भड़काने के लिए विपक्षी दलों पर हमला बोला। प्रधानमंत्री का बयान 22nd Law Commission द्वारा 30 दिनों के भीतर यूसीसी पर जनता और "मान्यता प्राप्त" धार्मिक संगठनों के विचार आमंत्रित करने के एक सप्ताह बाद आया है। पीएम मोदी के इस बयान के बाद जहां विपक्ष में खलबली मची हुई है | वहीं इसे 2024 लिए बीजेपी का मुख्य मुद्दा भी माना जा रहा है | कुछ BJP शासित राज्य इस पर जल्द ही कानून लाने वाले हैं |