Rashtravad | बंगाल में तनाव, हिंसा के दम पर जीतेंगे चुनाव ?

Rashtravad | West Bengal में आज यानी 8 जुलाई को पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच हिंसा की जबरदस्त तस्वीरें भी बंगाल (West Bengal Violence) से सामने आ रही हैं। इस दौरान कूचबिहार सहित कई Polling Booth में आगजनी की गई। साथ ही Ballot Box की लूट की खबर भी सामने आई है। बता दें अब तक इसमें 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 6 कार्यकर्ता TMC के हैं। वहीं BJP और CPI(M) के 1-1 कार्यकर्ता की मौत हुई है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited