Rashtravad: 'मुस्लिम-मुस्लिम' सुबह-शाम..ऐसे मुस्लिम वोट जुड़ेंगे ?

Rashtravad: देश में पांच राज्यों में चुनावी बिगुल (Assembly Polls) बज चुका है | जैसे-जैसे इलेक्शन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनेताओं के तेवर बदल रहे हैं | नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप जारी है.| बड़े-बड़े नेता खुलकर एक दूसरे पर टीका-टिपण्णी कर रहे है | हाल में ही Telangana में एक चुनावी सभा के दौरान Owaisi ने Congress पर हमला करते हुए कहा, "मुझे कोई परवाह नहीं कांग्रेस क्या कहती है मेरे बारे में, तुम जितना मुझे गाली दोगे उतना मुझे रात में नींद अच्छी आती है." |

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited