Rashtravad: हिंदू या मुसलमान...पहले किस पर घमासान ?

Rashtravad | दिल्ली (Delhi) के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा हिंद (Jamiat Ulema Hind) के 34वें अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी (Maulana Arshad Madani) ने भड़काऊ बयान दे डाला। मौलाना अरशद ने RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) की आलोचना करते हुए कहा अल्लाह और ओम एक हैं। साथ ही आगे कहा तुम्हारे पूर्वज हिंदू नहीं, मनु थे यानी आदम। उनके इस बयान के विरोध में अधिवेशन में पहुंचे जैन गुरु लोकेश मुनि (Lokesh Muni) समेत अन्य धर्मगुरुओं ने आपत्ति जताई। साथ ही मंच छोड़कर चले गए।