Rashtravad: मुस्लिम, ईसाई मोदी के साथ...विपक्ष के खाली हाथ?

विभिन्न मुस्लिम संगठनों के नेताओं ने triple talaq के उन्मूलन सहित अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कई कदम उठाने के लिए PM Modi और उनकी सरकार की प्रशंसा की। मौलाना कौकब मुज्तबा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, उलमा फाउंडेशन की अध्यक्ष जामिया आलिया जाफरिया ने कहा कि पीएम मोदी ने ऐसे फैसले लिए हैं जो 1947 से नहीं लिए गए। सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंसूर खान ने कहा, 'दुनिया पीएम मोदी को एक global leader के रूप में पहचानती है' | पीएम मोदी की मुस्लिम संगठनों में बढ़ती लोकप्रियता से फिलहाल विपक्ष परेशान है |

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited