Rashtravad: वजू की अड़ियल मांग..हिंदू आस्था का अपमान?

Rashtravad: Varanasi के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में SC में मुस्लिम पक्ष ने एक अर्जी दाखिल की थी। जिसमे रमजान के दौरान मस्जिद आने वाले नमाजियों के लिए वजू और शौचालय बनाने की मांग रखी गई थी। जिस पर 14 अप्रैल को Supreme Court मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करने वाली हैं।बता दें कि मामले में हिंदू पक्ष की याचिका पर 17 अप्रैल को सुनवाई होने वाली है। इस पर सवाल यह उठता है कि क्या वजू की अड़ियल मांग से हिंदू आस्था का हो रहा है अपमान?