Rashtravad Hindi Debate Show: लखनऊ के एक टीवी न्यूज कार्यक्रम में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और हनुमानगढ़ी के परमहंस राजू दास (Mahant Raju das) के बीच हाथापाई हो गई. दोनों के समर्थक भी आपस में भिड़ गए। दरअसल समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. पिछले दिनों मौर्य ने हिंदू के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर कई विवादित बयान दिया था, जिसका बाद ये सब देखने को मिला। अब 'राष्ट्रवाद' में सबसे बड़ा सवाल है - अखिलेश को भी पता था... 'मौर्य' Vs महंत 'कुटाई प्लान' पहले से था ? अखिलेश को भी पता था... 'मौर्य' Vs महंत 'कुटाई प्लान' पहले से था ? योगी आदित्यनाथ क्या करेंगे... क्या स्वामी प्रसाद मौर्य गिरफ्तार होंगे ? साधु को आतंकी कहेंगे, पीटेंगे... 24 जीतने के लिए..और क्या-क्या करेंगे ? राष्ट्रवाद.. राकेश पांडेय के साथ.. देश का बेस्ट डिबेट, बिना ब्रेक के देखिए