Rashtravad: समाजवादी पार्टी में 'राम राज्य' पर 'महाभारत'..फिर से शिवपाल Vs अखिलेश ?

Rashtravad | समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर विवादित बयान के बाद मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. उनके बयान का जबरदस्त विरोध पार्टी के कुछ नेता भी कर रहे हैं. खुद शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने उनके बयान से किनारा कर लिया. वहीं, कुछ और सपा नेताओं ने मौर्य के बयान पर नाराजगी जताई है. रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह ने राष्ट्रीय महासचिव का खुलकर विरोध किया. जिसके बाद नेता रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह को SP से निष्कासित कर दिया, पर SP मौर्य पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। तो राष्ट्रवाद में सवाल है - रोली मिश्रा, ऋचा सिंह पर एक्शन.. 'मौर्य' को अखिलेश का समर्थन ?