Rashtravad | Yogi-Modi मॉडर्न बनाएं..भाईजान सिर्फ भड़काएं?
Rashtravad Show With Rakesh Pandey | जैसे-जैसे Lok Sabha Election नजदीक आ रहे हैं। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने चुनावी कार्ड फेंक रहे हैं। बता दें कि Bihar सरकार ने जातीय जनगणना जारी करके सियासत में नई चाल चल दी है। वहीं PM Modi ने Cast Census वाले विपक्षी गेम को धराशाही करते हुए कहा कि गरीब वर्ग सबसे बड़ी जाति, Congress हिंदुओं को बांटकर तबाह करना चाहती है। गौरतलब है कि SP Leader Shafiqur Rahman Barq ने Rajasthan में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय सरकार, UP सरकार पर हमला किया है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited