Rashtravad: Shaista Parveen को अब तक हर कोई जान चुका है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) की पत्नी जो अब खुद माफिया करार दी जा चुकी है | माना जा रहा है कि एक बार जैनब और शाइस्ता सामने आ गए तो दोनों खुलकर संपत्ति के बंटवारे को लेकर बात कर सकते हैं। अतीक और अशरफ के पास करोड़ों की दौलत है और अब उसकी मालकिन ये देवरानी-जेठानी ही हैं। शाइस्ता परवीन के चार बेटे हैं जबकि जैनब की दो बेटियां। ऐसे में बंटवारे के वक्त दोनों की कलह फिर से सामने आ सकती है।