Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 20 September, 2022

Aam Aadmi Party के MLA Amanatullah Khan पर Times Now Navbharat ने विस्फोट खुलासा किया है, Delhi के Fetehpuri में Govt School को तुड़वाकर दुकान बनवाई थी। साथ ही उन पर लाखों की रिश्वत का भी आरोप है। तो वहीं दूसरी ओर Rajasthan के Alwar में BJP महिला नेता Charul Aggarwal को 'Sar Tan Se Juda' की धमकी दी गई है। उन्होंने Gyanvapi Case को लेकर टिप्पणी की थी, उनके घर पर यह धमकी वाली चिट्ठी भेजी गई, जिसमें लिखा गया है कि 25 सितंबर को उनका आखिरी दिन होगा। Chandigarh MMS Scandal Case में 9 सदस्यों की SIT का गठन किया गया है, आज University जाकर टीम जांच कर सकती है, इस मामले में 7 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी है, जिनसे पूछताछ में बड़े खुलासे हुए है, Congress Party से जुड़ी सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर है कि Gandhi Family से नहीं होगा अध्यक्ष कैंडिडेट, सदस्य के लिए Shashi Tharoor और Ashok Gehlot की उम्मीदवारी संभव है। थरुर को Sonia Gandhi की सहमति भी मिली है। #amanatullahkhan #sartansejuda #chandigarhmmsscandal