Jan Gan Ka Mann: Madhya Pradesh में इस बार फिर बनेगी Shivraj 'मामा' की सरकार ?

#JanGanKaMann: MP Election को लेकर PM Modi के नेतृत्व वाली BJP पार्टी राज्य में धुंआधार प्रचार कर रही है। पिछले दिनों PM Modi ने Bhopal में रैली कर Congress पर जमकर निशाना साधा था। दूसरी तरफ Congress पार्टी भी चुनाव को लेकर काफी सक्रिय हो गई है। वहींं इस सर्वे में देखिए अगर मध्य प्रदेश में आज चुनाव हो तो किसको कितनी सीट मिलेगी ?