Mamata का Rahul Gandhi की 'Bharat Jodo Nyay Yatra' में शामिल होने से 'इंकार' क्यों ?
नाराज Mamata Banerjee ने बुधवार को घोषणा की कि TMC Bengal में 42 Lok Sabha seats पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और परिणाम घोषित होने के बाद ही Congress के साथ All India Alliance पर विचार करेगी। इस झटके के बाद INDIA Alliance में दरारें साफ नजर आने लगी हैं. राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की मौजूदा स्थिति के मुताबिक 2024 के चुनाव में उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited