लंदन में भारत के लोकतंत्र पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी घिरे हुए हैं। बीजेपी लगातार राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से कर दी। साथ ही उन्होंने कहा नवाब बनने के लिए जो मीर जाफर ने किया, वही राहुल गांधी कर रहे हैं। इसी को लेकर डिबेट में जब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कर रहे थे बड़ी बात, फिर BJP प्रवक्ता Nalin Kohli ने दिया करारा जवाब...