Sawal Pubic Ka : Atique Ahmed पर इतने आरोप, पर SP सरकार ने कभी एक्शन क्यों नहीं लिया ?

Sawal Pubic Ka | Atique Ahmed को लोग उसके प्रताड़ना देने के तरीकों के लिए भी याद रखते हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि Samjwadi Party को कुछ भी याद नहीं। अतीक अहमद की हत्या के बाद से कई पीड़ित सामने आए हैं और उन्होंने अपनी पीड़ा दुनिया के सामने जाहिर किया है। तो सवाल ये है कि जब ऐसा था तो समाजवादी सरकार ने कभी अतीक के ऊपर लग रहे आरोपों को साबित करने की कोशिश क्यों नहीं की ?