Sawal Public Ka : नेताओं के बीच भाषा की मर्यादा को लेकर तीखी बहस !

Sawal Public Ka : विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की Mumbai में दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को खत्म हो गई. विपक्षी गठबंधन ने 14 सदस्यीय समन्वय समिति समिति का ऐलान किया जिसमें कई दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं. इसी मुद्दे पर बहस के दौरान Congress नेता भाषा की मर्यादा भूले तो Navika Kumar ने लगा दी क्लास !