Sawal Public Ka | बंपर वोटिंग हुई.. एंटी इंकम्बेंसी चली या हवा नहीं बदली ?

Sawal Public Ka With Navika Kumar | Madhya Pradesh Assembly Elections में Voting के दौरान हुई हिंसा के बीच शाम 5 बजे तक कुल 71.32 फीसदी मतदान हुआ। छतरपुर के राजनगर में Congress Candidate विक्रम सिंह नाती राजा के समर्थक की हत्या कर दी गई। वहीं, मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी हुई है। राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को यानी आज मतदान हुआ, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।