Sawal Public Ka: 2023 में 2024 का आखिरी सर्वे, 'देश का मूड'?
Sawal Public Ka | Opposition 'INDIA' Alliance की मंगलवार को नई दिल्ली में हुई बैठक के दौरान Mamata Banerjee ने Mallikarjun Kharge को गठबंधन का Prime Minister Face बनाए जाने का प्रस्ताव तो रख दिया। दूसरी तरफ Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal ने भी बनर्जी के इस प्रस्ताव का समर्थन किया. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि क्या खड़गे के नाम पर सोनिया और राहुल गांधी भी सहमत हैं ? लेकिन अगर वे आधिकारिक तौर पर विपक्षी गठबंधन के पीएम उम्मीदवार बनते हैं तो उनका सीधा मुकाबला Prime Minister Narendra Modi से होगा. तो सवाल है - 2024 में मोदी के सामने राहुल, खड़गे या कोई और ?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited