Sawal Public Ka: राम को नकारने वाला विपक्ष भी 2024 के 'महायुद्ध' में श्रीराम के ही भरोसे है ?

Sawal Public Ka | 2024 लोकसभा चुनाव जैसे नजदीक आ रहा है, विपक्ष को सत्तासीन पार्टी BJP द्वारा किए गए अधूरे वादे याद आ रहे है और उन्हें लेकर PM Modi को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं पर देश मे होते लगातार विकास को देखते हुए विपक्ष का ये दावा भी बेकार जा रहा है सवाल ये है कि अब विपक्ष वही हिंदुत्व और राम का सहारा लेना पड़ेगा जिससे वो अब तक भाग रहे थे ?