Sawal Public Ka | 24 का ट्रेलर संसद में.. 2028 में फिर 'अविश्वास प्रस्ताव' ?
Sawal Public Ka with Navika Kumar | विपक्ष द्वारा संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर बोलते हुए आज यानी गुरुवार को पीएम मोदी (PM Modi) विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने भारत के विश्व में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के सवाल पर विपक्ष पर सवाल उठाया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर शायराना अंदाज में हमला भी बोला। अभी पीएम मोदी मणिपुर (Manipur Incident) पर बोलने ही वाले थे कि विपक्ष के कुछ सदस्य सदन से 'वॉकआउट' करते दिखे। पूरे भाषण के दौरान विपक्ष मायूस-सा प्रधानमंत्री को सुनता रहा...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited