Sawal Public Ka : 24 का बड़ा सवाल..BJP जीरो तो कौन हीरो ?

Sawal Public Ka | माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद से सियासी घमासान जारी है। इसी कड़ी में आज सोमवार को CM Yogi ने Saharanpur में रैली की जिसमें संबोधन के दौरान विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि 'No कर्फ्यू, No दंगा, यूपी में सब चंगा'।इसी के साथ ही Amit Shah ने आगामी चुनाव में पूर्ण बहूमत से BJP की जीत की भविष्यवाणी भी कर दी। गौरतलब है कि अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद से विपक्ष आगामी चुनाव में हत्याकांड के मुद्दे को उठाकर BJP को डिरेल करने की भी विपक्ष की तैयारी साफ नजर आ रही है। इस पर सवाल यह उठता है कि अगर BJP जीरो है तो 24 का हीरो कौन हैं ?