Sawal Public Ka: AAP की राजनीति Delhi में 'EXPOSED', और नजर PM की कुर्सी पर !

Delhi Assembly का 2-Day Special Session बुधवार को शुरू हुआ। विधानसभा सत्र के पहले दिन Aam Aadmi Party MLA Bhupinder Singh Joon ने गंदे पेयजल का मुद्दा उठाया. उन्होंने विधानसभा में कहा कि पिछले डेढ़ साल से दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) का काम ठप है क्योंकि फंड नहीं है. दिल्ली के लोग गटर का गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं. तो सवाल है - दिल्ली में 'गटर पानी', और बात I.N.D.I.A. की ?