Sawal Public Ka With Navika Kumar: Maharashtra में हुई सियासी उठापटक के बाद बाद Sharad Pawar का कहना है वो पार्टी को फिर खड़ी करके दिखाएंगे | बता दें कि NCP नेता Ajit Pawar नेता प्रतिपक्ष से सीधा राज्य के Deputy CM बन गए और ऐसा माना जा रहा है की Praful Patel, BJP की कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं | हालांकि राज्य की राजनीति में घटनाक्रम इतनी तेजी से बदला कि किसी को भनक तक नहीं लगी। अब सवाल ये उठता है कि मोदी के पावर गेम से उड़ गए है विपक्ष के होश ?