Sawal Public Ka | साल 2024 में होने वाले Lok Sabha Elections में सत्तारूढ़ Bharatiya Janata Party (BJP) के प्रमुख नेता और Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath ने UP की सभी 80 सीटें जीतने के अपने लक्ष्य के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत खासतौर पर यादव, जाटव और पसमांदा मुसलमानों को साधने का काम शुरू कर दिया गया है, जो दूसरे दलों के परंपरागत मतदाता माने जाते रहे हैं। खास रिपोर्ट में देखिए - योगी आदित्यनाथ ने 80/80 का नया फॉर्मूला निकाला!