Sawal Public Ka: Babulnath Shiv Mandir के Shivling में आ रही दरार, कलयुग का ही है 'प्रभाव' ?

Sawal Public Ka | देश के प्राचीन मंदिरों में से एक South Mumbai के Babulnath Shiv Mandir के Shivling में दरार आ गई है। IIT Bombay की प्रारंभिक अध्ययन रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि मिलावटी अबीर, गुलाल, भस्म, कुमकुम, चंदन, और मिलावटी दूध के चढ़ावे के कारण शिवलिंग को क्षति पहुंची है। आपको बता दें कि बाबुलनाथ मंदिर में स्थापित ये शिवलिंग 12वीं सदी का है।