Sawal Public Ka : Bageshwar Baba से ऐसी चिढ़..नोटिस पर नोटिस !

Sawal Public Ka : Bageshwar Baba इन दिनों महाराष्ट्र में हैं. वह Mumbai के पास अंबरनाथ के शिव मंदिर परिसर में हनुमान कथा का संचालन कर रहे हैं. इस बीच, बागेश्वर धाम सरकार की सभा को नोटिस जारी हुआ है. यह नोटिस शिवाजी नगर पुलिस ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नाम से जारी किया है.बता दें कि बागेश्वर बाबा अपने बयानों को लेकर जाने जाते हैं. देखिए पूरी खबर 'नवभारत' पर