Sawal Public Ka with Navika Kumar | जहां PM Modi विश्व भर में भारत का डंका बाजवा रहे हैं, वहीं योगी भी उन्हीं के नक्शे-कदम पर चल रहे हैं। यूपी को एक बेहतर प्रदेश बनाने को पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। जहां BJP पूरे जोर-शोर से 2024 चुनाव तैयारी में जुटी हुई है, विपक्ष में फिलहाल संतुलन की कमी दिख रही है। विपक्ष में सभी दिग्गज नेता हैं, ऐसे में मोदी के सामने मुख्य रूप से कौन चुनौती देगा और कौन विपक्ष चेहरा बनेगा इसमें अभी संशय बरकरार है।