Sawal Public Ka: सुनिए BJP प्रवक्ता ने The Kerala Story फिल्म को प्रमोट करने का क्या कारण बताया

Supreme Court ने West Bengal में 'The Kerala Story' फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के पीछे के तर्क को जानना चाहा है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु को नोटिस जारी करते हुए कहा, "पश्चिम बंगाल को फिल्म पर Ban क्यों लगाना चाहिए जब यह पूरे देश में चल रही है।" इस पर डिबेट में देखिए BJP प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने The Kerala Story को प्रमोट करने का क्या कारण बताया साथ ही एक-एक करके दूसरे प्रवक्ताओं को आड़े हाथों लिए !

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited