Sawal Public Ka: BJP के 'राम' Vs Congress का 'रावण'.. ये कैसा रण ?

Sawal Public Ka with Navika Kumar | PM Modi ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge के 'रावण' वाले बयान का जिक्र किया और कहा कि पार्टी के अंदर इस बात को लेकर होड़ चल रही है कि मोदी को कौन ज्यादा गाली दे सकता है। 5 दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव के लिए Gujarat के कलोल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "प्रतियोगिता इस बात पर है कि कौन मोदी को अधिक गाली दे सकता है, कौन सबसे तीखा हमला कर सकता है।" जैसा कि पीएम मोदी ने बात की, उन्होंने कांग्रेस नेता Madhusudan Mistry द्वारा की गई 'औकात' टिप्पणी का भी जिक्र किया, जहां उन्होंने कहा कि चुनाव पीएम मोदी को उनकी 'औकात' दिखाएगा। पीएम मोदी ने Congress पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, 'तब आदरणीय खड़गे जी ने मेरी तुलना रावण से कर दी थी |

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited