Sawal Public Ka: CBI पूछताछ में गिरफ्तारी की 'फेक न्यूज'? | Manish Sisodia | Navika Kumar | Hindi News

Sawal Public Ka | दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) आबकारी नीति मामले (excise policy case) में केंद्रीय एजेंसी के Summon के बाद सोमवार को Delhi में सीबीआई मुख्यालय (CBI Headquarters) पहुंचे। इससे पहले दिन में सिसोदिया ने पार्टी के कई समर्थकों के साथ राजघाट (Rajghat) का भी दौरा किया। आतिशी और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं सहित आप नेताओं को दिल्ली पुलिस ने सीबीआई कार्यालय तक सिसोदिया का पीछा करने से रोक दिया। सिसोदिया ने कहा, "मैंने गांधी समाधि का दौरा किया और बापू से आशीर्वाद लिया। बापू को भी गिरफ्तार कर लिया गया और अच्छा करने से रोक दिया गया। उन्होंने मेरे घर, बैंक लॉकर पर छापा मारा और हर कोने की तलाशी ली और मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं मिला।"#sawalpublicka #cbiquestionsmanishsisodia #delhiexcisepolicy #newliquorpolicycase #aapprotest #hindinews #timesnownavbharat

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited