Sawal Public Ka With Navika Kumar | 'नवभारत' के ऑपरेशन शीशमहल (Operation Sheesh Mahal) के खुलासे के बाद देश की सियासत गरम है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के घर के रेनोवेशन पर हुए बेतहाशा खर्च को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं। अब इसी सवाल को लेकर जब नाविका ने पूछा सवाल, देखिए डिबेट में कैसे परविंदर सिंह सेठी ने संसद भवन से कर दी तुलना !