Sawal Public Ka With Navika Kumar: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है। जहां एक तरफ विपक्ष की बड़ी पार्टियां मिलकर BJP को हराने की हर मुमकिन प्रयास कर रही है। वहीं अब विपक्षी एकता में ही फूट की खबर सामने आने लगी है। इसी को लेकर डिबेट में Congress नेता ने 'कूड़े के ढेर' से की BJP की तुलना तो बीजेपी सांसद ने गिनवाएं भ्रष्टाचारियों के नाम !