Sawal Public Ka: 'प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंट्री' टू सर्जिकल स्ट्राइक.. Congress की फेक रिपोर्ट ?

Sawal Public Ka with Navika Kumar | ऐसे समय में जब PM Modi और 2002 के Gujarat Riots पर BBC Documentary ने विपक्ष और सत्ताधारी पार्टी के बीच एक तीखी राजनीतिक बहस छेड़ दी है, भाजपा को केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे Anil Antony का अप्रत्याशित समर्थन मिला है। इस मुद्दे पर Anil Antony ने कहा है कि चाहे कुछ भी हो, राजनीतिक नेताओं को इस देश में विभाजन पैदा करने के लिए विदेशी संस्थाओं और बाहरी एजेंसियों द्वारा आंतरिक मतभेदों का फायदा नहीं उठाने देना चाहिए।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited