Sawal Public Ka: अतीक वाला 'भाईचारा', Congress का सहारा ?

Sawal Public Ka With Navika Kumar | Atique-Ashraf Shootout (अतीक-अशरफ हत्याकांड) मामले में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में Congress को हत्याकांड का मुद्दा उठाना भारी पड़ता भी नजर आ रहा है। अतीक-अशरफ मर्डर को लेकर कांग्रेस के स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने ट्वीट किया। साथ ही घटना को Pulwama खुलासे से ध्यान हटाने की साजिश भी बताया। जिसको लेकर कांग्रेस घिरती हुई दिख रही है। इस पर सवाल यह उठता है - अतीक वाला 'भाईचारा' ही अब कांग्रेस का सहारा ?