Sawal Public Ka: हिन्दू राष्ट्र के सवाल पर पुराण ज्ञान देने लगे Deepak Panday, शलभ मणि ने लगा दी क्लास !
Sawal Public Ka: हाल ही में पलामू (Palamu) में हुई घटना के बाद हिन्दू राष्ट्र बनने को लेकर सियासत और भी गरमा गई है। बहस के बीच SP नेता Deepak Panday ने हिन्दू राष्ट्र की मांग करने वालों से ही सवाल कर डाला कि जब संविधान में हिन्दू भगवानों की आकृतियां मौजूद है तो उनके हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग का आधार क्या है, BJP प्रवक्ता ने उनकी क्लास लगते हुए अच्छे से समझा दिया !
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited