Sawal Public Ka: गुजरात, हिमाचल, मैनपुरी में भी Exit Poll जैसे नतीजे ? | Navika Kumar | Hindi News
Gujarat और Himachal Pradesh Assembly Elections के लिए वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी, जो BJP शासित राज्य के 33 जिलों में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में हुए थे। जबकि Gujarat में मुकाबला परंपरागत रूप से BJP और Congress के बीच रहा है, इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) के चुनावी अखाड़े में प्रवेश करने के साथ यह त्रिकोणीय था। Exit Poll ने गुजरात में भाजपा के लिए एक बड़े बहुमत की भविष्यवाणी की है और यदि ये अनुमान कोई संकेत हैं, तो BJP लगातार सातवीं बार राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए तैयार होगी। दूसरी ओर दिल्ली निकाय चुनाव में AAP की दमदार जीत से अब इस पार्टी को बीजेपी के बड़े प्रतिद्वंदी के रूप में भी देखा जा सकता है | वहीं यूपी में मैनपुरी उपचुनाव को लेकर भी लोगों में उत्साह देखा जा सकता है | #sawalpubicka #navikakumar #assemblyelection2022 #upbypoll #hindinews
अगली खबर

29:42

22:31

45:43

49:09
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited