Sawal Public Ka: Fake birth Certificate Case में SP नेता Azam Khan, पत्नी और बेटे को 7 साल की जेल

Sawal Public Ka: Samajwadi Party के नेता Azam Khan ने Fake birth certificate मामले में उन्हें, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और बेटे Abdullah Azam खान को सात साल की जेल की सजा सुनाए जाने के रामपुर अदालत के फैसले पर शनिवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि फैसले और न्याय में अंतर है। Charge sheet के अनुसार, रामपुर से प्राप्त दस्तावेज़ पर अब्दुल्ला आज़म की जन्म तिथि 1 जनवरी, 1993 है, वहीं लखनऊ के दस्तावेज़ पर उनकी जन्म तिथि 30 सितंबर, 1990 है।