Sawal Public Ka: Farmers Protest के बावजूद पश्चिमी UP में BJP की जीत कैसे हुई ?

देश में तीन कृषि कानूनों के विरोध में लंबे समय तक किसान सड़कों पर उतर आए थे। वहीं मोदी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया। जिसपर विपक्षी पार्टियों ने जमकर राजनीतिक भी किया था। उसके बावजूद भी UP के पश्चिमी में BJP की जीत हासिल हुई। इसी को लेकर देखिये अखिलेश यादव ने क्या कहा ।