Sawal Public Ka | Congress की Bharat Jodo Yatra अपने आखिरी पड़ाव पर है। 19 जनवरी को Jammu-Kashmir पहुंचेगी और 30 जनवरी को यहां एक विशाल रैली के साथ समाप्त होगी। कांग्रेस की तरफ से बताया गया है कि इस दौरान राहुल गांधी कहीं भी तिरंगा नहीं फहराएंगे। लेकिन सवाल पब्लिक का है कि Farooq-Mehbooba के जुड़ने के बाद कांग्रेस की दूरियां लाल चौक से बढ़ गई ?