Sawal Public Ka: Giorgia Meloni क्या बोल गईं.. लक्ष्मण रेखा खींच गई !

Sawal Public Ka (Special Edition) | इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni ने आज PM Modi की जमकर तारीफ की और उन्हें 'दुनिया भर में सबसे चहेता नेता' बताया। वह रक्षा और आर्थिक क्षेत्रों में घनिष्ठ संबंधों की तलाश में राजकीय यात्रा पर हैं, और उनके साथ उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी और एक उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया हुआ है। जहां विपक्ष मोदी को उनकी नीतियों के लिए कोसता रहता है। वहीँ दूसरी ओर इन्हीं नीतियों ने पीएम मोदी को एक ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित किया है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited