एक समय सरकार के बनाए Citizenship Amendment Law को लेकर देशभर में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ था। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि Afghanistan, Bangladesh और Pakistan से गैर मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने के नियम को आसान बनाया गया है। वहीं अब Iran में महिलाओं के Hijab Protest में Muslim नेताओं का कहना है कि यह दूसरे देशों का मामला है। लेकिन Sawal Public Ka है कि मुस्लिम महिलाओं के मुद्दों पर नेताओं का दोहरा चरित्र क्यों ?#sawalpublicka #hijabrow #iranantihijabprotest #asaduddinowaisi #indianmuslims #hindinews #timesnownavbharat