Sawal Public Ka with Navika Kumar | JawaharLal Nehru University (JNU) एक बार फिर से विवादों में है। दरअसल गुरुवार की रात को किसी ने ‘स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज’ के सेकेंड और थर्ड फ्लोर की दीवारों पर ब्राह्मणों के खिलाफ नारे लिख दिए। जिसके विरोध में JNU Students Union और शिक्षक संघ ने मामले में जांच की मांग की है। शुक्रवार को स्टूडेंट यूनियन-टीचर एसोसिएशन ने स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की। सुनिए इस मुद्दे पर जाने-माने गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) का क्या कहना है?