Sawal Public Ka : K.Siddhartha मौसम वैज्ञानिक ने Biparjoy तूफान की वजह बता दी !
Updated Jun 15, 2023, 08:52 PM IST
Sawal Public Ka : चक्रवाती तूफान Biparjoy का लैंडफॉल शुरू हो गया है. अरब सागर में उमड़ा यह तूफान अब तटीय क्षेत्र से टकरा गया है. जिसके चलते तेज हवाएं चल रही हैं और जोरदार बारिश हो रही है. इसको लेकर के सिद्धार्थ मौसम वैज्ञानिक ने क्या कहा ?