Sawal Public Ka | Kejriwal, Mahua पर बेहद कठोर फैसला होगा ?

Sawal Public Ka With Navika Kumar | 'कैश फॉर क्वेरी' विवाद के सिलसिले में संसद की आचार समिति के समक्ष TMC MP Mahua Moitra की गवाही के दौरान जोरदार ड्रामा देखने को मिला। महुआ मोइत्रा अपनी जिरह के दौरान नैतिकता पैनल की बैठक से बाहर चली गईं। वहीं, Delhi CM Arvind Kejriwal ने Delhi Excise Policy से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए ED के Summon पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इसे BJP की साजिश का दावा करते हुए कहा कि वह गिरफ्तारी का सामना करने के लिए तैयार हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited