Sawal Public Ka : Kejriwal के मंत्री पटाखे जलाएं तो जश्न,नहीं तो प्रदूषण ? | Navika Kumar

Delhi में दिवाली आते ही पटाखे और प्रदूषण पर फिर से एक बार चर्चा शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पटाखों पर बैन के खिलाफ दाखिल याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि लोगों को साफ हवा में सांस लेने दीजिए' मिठाई पर खर्च करिए। तो वहीं दूसरी तरफ तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक वीडियो ट्वीट करके दावा किया कि वे पटेल नगर के विधायक राज कुमार आनंद के समर्थक थे, जो उनके आवास पर पटाखे जलाकर नए समाज कल्याण मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति का जश्न मना रहे थे। बग्गा ने लिखा, 'हिन्दू दिवाली पर पटाखे जलाते है तो प्रदूषण होगा, अरविंद केजरीवाल उन्हें जेल भेजेगा लेकिन केजरीवाल का मंत्री बनने की ख़ुशी में अगर पटाखे जलाए जाते हैं तो उसमें से ऑक्सिजन निकलेगा।केजरीवाल तुम्हारा हिन्दू विरोधी चेहरा आज फिर सामने आ गया,तुम्हे दिक़्क़त दीवाली से है पटाखो से नहीं' | अब सवाल ये है कि केजरीवाल के मंत्री पटाखे जलाएं तो जश्न नहीं तो प्रदूषण ?#SawalPublicKaLive #DelhiCrackerNews #NavikaKumar #AAPVsBJP #Diwali #HindiNews #TimesNowNavbharat