Sawal Public Ka | KT Rama Rao Exclusive Interview | 2024 में मोदी 'मैजिक' या विपक्ष का 'लॉजिक' ?
Navika Kumar के साथ Sawal Public Ka के इस एपिसोड में, Telangana Minister KTR ने खास इंटरव्यू में राज्य में निवेश सहित कई विषयों पर चर्चा की गई है। Times Now Navbharat से बात करते हुए KTR ने कहा कि पिछले 8 सालों में राज्य को 47 अरब डॉलर मिले हैं। उन्होंने राज्य के लिए और बड़े निवेश की भी मांग की। उन्होंने राज्य को कथित तौर पर बदनाम करने के लिए केंद्र की आलोचना की और कहा कि Independent India में Startup के लिए Telangana सबसे सफल जगह है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited