Sawal Public Ka : Maharashtra में खेला, विपक्ष की एकता का क्या होगा ? | Navika Kumar

Sawal Public Ka With Navika Kumar | 2024 के Lok Sabha Chunav से पहले आज यानी रविवार को एक बार फिर से Maharashtra की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। महाराष्ट्र की राजनीति में बेहद अहम कद रखने वाले Sharad Pawar को उनके ही भतीजे Ajit Pawar ने बड़ा झटका दे दिया। अजित पवार NCP के कई विधायकों को तोड़कर Shinde सरकार में शामिल हो गए और डिप्टी सीएम का पद हासिल कर लिया. वहीं विपक्ष PM Modi के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश में जुटा है। अब ये देखना होगा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में ऊंट किस करवट बैठता है ?